पीएम मोदी पाकिस्‍तान भेजेंगे अपना मंत्री, आतंकवाद पर होगी टक्‍कर

पीएम मोदीनई दिल्ली। इस्‍लामाबाद में अगले महीने शुरू हो रहे दक्षेस के दो दिवसीय मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्‍तान जाएंगे। वह यहां सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्‍तान से मिल रहे समर्थन का मुद्दा उठाएंगे। राजनाथ पाकिस्‍तान से कड़े शब्‍दों में भारत में आतंकवादी कृत्‍यों को प्रोत्‍साहन देना बंद करने को भी कहेंगे।

पीएम मोदी के मंत्री का रोल अहम

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह दौरा तब और अहम हो जाता है, जब कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से काफी उकसाने वाले बयान आ रहे हैं। भारत इस सम्मेलन में इसलिए भी हिस्सा ले रहा है, क्योंकि अगर एक भी सदस्य इस बैठक में मौजूद नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान को ऐसी कोई वजह हाथ में दी जाए और पड़ोसी देश को भारत की गंभीरता पर सवाल उठाने का मौका मिले।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि अपने पाकिस्तान प्रवास के दौरान मंत्री दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की सातवीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन पाकिस्तानी समकक्ष के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। यह दो जनवरी को पठानकोट हमले के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय नेता की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। इस हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था।

LIVE TV