पीएम मोदी के फैसले ने रचा इतिहास, जो 60 साल में नहीं हुआ, वो 50 दिन में कर दिखाया
नई दिल्ली। नोटबंदी को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। कुछ लोग इस कामयाब मान रहे हैं तो कुछ इसे असफल बता रहे हैं। लेकिन अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो कालेधन पर लगाम लगाने का पीएम का यह फैसला कामयाब रहा है। नोटबंदी के ऐलान के बाद इनकम टैक्स विभाग द्वारा एक हजार से ज्यादा सर्च ऑपरेशन, सर्वे और जब्ती की गई।
इसके अलावा 5,058 लोगों को नोटिस भी भेजा गया। इन सबसे इनकम टैक्स विभाग ने नोटबंदी से अबतक चार हजार करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय का खुलासा किया। टैक्स विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर तक 4313.79 करोड़ रुपयों का पता लगाया जा चुका था।
उन्होंने कहा कि यह वह अघोषित आय का हिस्सा वह है जिसको इनकम टैक्स विभाग ने अपने विभिन्न ऑपरेशन में ढूंढकर निकाला। 9 नवंबर से 29 दिसंबर के बीच इनकम टैक्स विभाग ने 554.61 करोड़ की जूलरी और कैश जब्त किया। इसमें 91.99 करोड़ की जूलरी और 462.62 करोड़ की नकदी शामिल थे। 462.62 करोड़ में से 106.89 करोड़ रुपए नई करेंसी में मिले।
खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में 556 सर्वे, 245 छापे और 260 जब्ती की। यह कार्रवाई काला धन रखने वालों को पकड़ने के लिए की गई थी।