पीएम ने ‘रस्म’ रखी बरकरार, LoC पहुंच मनाई दीवाली

पीएम

नई दिल्ली। आज हर तरफ जश्न का माहौल है। पूरा देश दिवाली को रौशन करने में लगा है। आम से लेकर खास तक दिवाली की बधाई दे रहे है। वहीं हर साल सेना या सुरक्षाबलों के बीच दिवाली मनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस साल जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों के बीच दिवाली मनाई। इस दौरान पीएम ने कहा कि सेना के जवान ही उनके परिवार हैं।

मोदी सरकार ने एक ही झटके ने ख़त्म की बेरोजगारी की समस्या, हर किसी को मिलेगी सैलरी

सेना की वर्दी में जवानों के बीच जब पीएम मोदी पहुंचे तो एक अलग ही जोश और जज्बा देखने को मिला। पीएम मोदी ने जवानों का मुंह मीठा करके दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मोदी ने जवानों को संक्षिप्त संबोधन किया जिसमें उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का ज़िक्र करके बताया कि उनकी सरकार ने सेना के 40 साल की पुरानी मांग को पूरा करके उनका हक अदा किया है।

सेना की तारीफ और उनसे मिलने वाली प्ररेणा का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों का जीवन तपस्या है। जब मैं आप से हाथ मिलाता हूं कि मुझे नई उर्जा मिलती है।

बोफोर्स पर हर्शमैन के साक्षात्कार में उठाए मुद्दों की होगी जांच : सीबीआई

बता दें कि  प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में भी मोदी ने अपनी दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी। इसके बाद 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था, जबकि पिछले साल यानी 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे।

LIVE TV