पालीथिन बैन पर SDM चित्रकूट ने की छापेमारी, भारी मात्रा में पालीथिन व थर्माकोल जब्त

Report – Vinod Kumar/Chitrakoot

मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बाद फिर जागा चित्रकूट प्रशासन ।प्रतिबंधित पालीथिन और थर्माकोल की बिक्री रोकने के लिए सदर एसडीएम इंदु प्रकाश सिंह व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र मोहन ने ज्वाइंट छापेमारी शुरू की.

SDM ने की छापेमारी

छापेमारी के दौरान चित्रकूट धर्म स्थल सीतापुर स्थित चार परचून की दुकानों में छापेमारी कर 60 किलो पालीथिन व 25 किलो थर्माकोल की प्लेट जब्त की गई.

साथ ही अवैध कारोबारियों से 41 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया शासन के निर्देश पर सदर एसडीएम ने कहा कि छापेमारी लगातार अभियान जारी रहेगी।

फर्रुखाबाद के कमालगंज में बच्चे को बोलेरो ने कुचला, मौके पर मौत

चेतावनी के बावजूद प्रतिबंधित पालीथिन और थर्माकोल से बनी सामग्री को न बंद करने वालो को और भी ज्यादा कड़ा जुर्माना बोला जाएगा।

LIVE TV