पाकिस्तान ने कि सारी हदे पार! लगातार 3 घंटे तक LOC पर कि गोलाबारी , स्कूल में फंसे कई बच्चे…
भारत सरकार द्वारा जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान अब भारत से बदला लेने के मोड़ पर खड़ा हुआ हैं. बतादें कि पाकिस्तान ने पहले ही भारत को संकेत दे चुका हैं कि वो किसी भी वक्त युद्ध कर सकता हैं.
खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान बीते कुछ दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है. पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की.
हुआ खुलासा ! एक शख्स ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से एक ही मंडप में कि शादी…
फायरिंग की वजह से स्कूल में कई बच्चे फंस गए. तीन घंटे तक चली इस गोलाबारी में सीमा के साथ लगने वाला गांव डारना डर के साये में रहा. इस दौरान एक मिडिल स्कूल के बच्चे काफी देर तक एक ही कमरे में फंसे रहे. हालांकि गोलाबारी रुकने के बाद स्कूली छात्रों की छुट्टी कर दी गई.
वहीं पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का भारत ने भी भरपूर जवाब दिया. पाकिस्तान ने दब्राज गांव को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. जब से जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 में बदलाव किया गया है, पाकिस्तान लगातार सीमा पर तनाव पैदा कर रहा है.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच सीमा पर तनाव का माहौल है. बॉर्डर पर भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है. पिछले तीन हफ्तों में भारतीय सेना ने पर जवाबी कार्रवाई में 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के कमांडो को मार गिराया है.
पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया जा रहा है, ताकि पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम दे सके. ऐसे में पिछले तीन हफ्तों के दौरान जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 10 एसएसजी कमांडो को मार गिराया है.
दरअसल पिछले 15 दिनों में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना ने 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो को भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई साजिश रच सकता है. इन कमांडों को घुसपैठ करने और भारतीय सेना के खिलाफ बैट कार्रवाई के लिए भेजा गया है.भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर है.