पाकिस्तान को अपनी बातो से घेरे हुई हैं रेहम खान , इमरान के मंत्री को बताया मुर्ख… 

भारत का सबसे बड़ा मिशन चंद्रयान -2 अब अपनी मंजिल पर जा पंहुचा हैं. वहीं देखा जाये तो चंद्रयान -2  को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं. विपक्षी लोग अपना तंज कसने में लगे हुए हैं. वहीं  लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान संपर्क टूट जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री को रहम खान से अपनी बातो से घेरा हुआ हैं.

 

पाकिस्तान को अपनी बातो से घेरे हुई हैं रेहम खान , इमरान के मंत्री को बताया मुर्ख... 

खबरों के मुताबिक रेहम ने इसरो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रेहम खान ने पाकिस्तान पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने भारत चंद्रयान दो से लैंडर विक्रम की चांद पर विफल लैंडिंग पर कमेंट करने से खुद को बहुत रोका.

गाजियाबाद में पुलिस को मिली सफलता : बाइक सवार दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पूर्व पत्नी ने चंद्रयान को लेकर पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री के बयान को पागलपन की इंतेहा बताया है. उन्होंने कहा कि उन पर स्पष्ट रूप से इसका प्रभाव पड़ा है.लेकिन रेहम ने कहा कि एक मंत्री और एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा एक अत्यंत खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है. यह अयोग्य और मूर्खतापूर्ण है.

देखा जाये तो  पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने विक्रम की लैंडिंग विफल होने के बाद एक पर एक ट्वीट कर भारत के मिशन का माखौल उड़ाया था. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “जो काम नहीं आता, पंगा नहीं लेते ना..डियर एंडिया.” रेहम ने नाम भले ही न लिया हो, लेकिन उनका इशारा फवाद चौधरी की ओर ही है.

दरअसल पाक पीएम की पूर्व मंत्री रेहम खान पहले भी इमरान और उनकी सरकार पर हमलावर रही हैं. रेहम ने इमरान खान को सेना की कठपुतली बताते हुए कहा था कि पुलवामा हमले पर बयान से पहले पाक पीएम सेना के निर्देश का इंतजार कर रहे थे. जहां इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में रेहम ने इमरान पर कश्मीर का सौदा करने का आरोप लगाया था.

LIVE TV