पाकिस्तान के मुस्लिम धर्मगुरु ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला का किया अपमान

मुस्लिमह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने दो पाकिस्तानी मुस्लिम धर्मगुरुओं पर उन्हें अपमान करने का आरोप लगाया है। महिला पैसेंजर की सीट महज इसलिए बदल दी गई क्योंकि फ्लाइट में मौजूद दो पाकिस्तानी धर्मगुरु उसके साथ बैठना नहीं चाहते थे। इससे नाराज महिला ने कहा, ‘अगर पूरा क्रू महिलाओं का होता तो ये धर्मगुरु क्या करते।’ एयरलाइंस कंपनी ने बाद में माफी मांगी। पर वह नहीं मानीं। महिला ने एयरलाइंस पर मुकदमा भी ठोक दिया है।

ऑयल एंड गैस कंपनी की सीनियर कंसल्टेंट मैरी कैंपस ने इस घटना को लेकर एक यूनाइटेड एयरलाइंस को लेटर लिखा है। मैरी ने लिखा है कि मैंने यात्रा से बहुत पहले अपना टिकट बुक कराया था। समय पर प्लेन में पहुंच भी गई। लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने मेरी सीट सिर्फ इसलिए बदल दी क्योंकि मैं महिला हूं और पाकिस्तान के दो धर्मगुरु मेरे बगल में नहीं बैठना चाहते थे। ये कैसा समाज है। मैं सोचती थी कि मैं ऐसी दुनिया में रह रही हूं जहां महिला और पुरुष बराबर हैं। लेकिन यहां तो महिला होने पर ही आपको अपमान झेलना पड़ता है। मैरी ने बताया कि एयरलाइंस क्रू मेंबर कह रहे थे कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से मुस्लिम धर्मगुरु आपके पास नहीं बैठ सकते। मैरी ने इस पर कहा कि अगर किसी व्यक्ति की धार्मिक मान्यताएं उसे महिला से बात करने को रोकती हैं तो उसे प्लेन में सफर ही नहीं करना चाहिए।

LIVE TV