मुम्बई। पहलवान साक्षी के पदक जीतने पर देश में मनाया गया जश्न पाकिस्तान के एक पत्रकार को नागवार गुजरा । पाकिस्तानी पत्रकार ने जब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साक्षी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पोस्ट की तो बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने आपको रोक नहीं सके और उन्होने पाकिस्तानी पत्रकार की उस टिप्पणी की निंदा करते हुए करारा जवाब दिया। सिर्फ अमिताभ ही नहीं देश के अन्य लोगों ने भी पाक पत्रकार को ऐसा जवाब दिया कि उसने खामोश हो जाना ज्यादा बेहतर समझा।
पहलवान साक्षी मालिक ने रक्षाबंधन वाले दिन ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीत कर पूरे देश को गौरवान्वित किया था। साक्षी की इस जीत पर पूरे देश ने उनको सर-आंखों पर बिठा लिया।
Omar ..! for me it is worth a thousand golds, and even that is not enough. Pride for Sakshi, pride that she is a woman
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
हालांकि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक पत्रकार को ये बात नहीं पची। ओमार कुरैशी नाम के इस पत्रकार ने साक्षी की जीत पर ताना मारते हुए भारत का मज़ाक उड़ाया।
पहलवान साक्षी पर टिप्पणी की तो बिफरे सुपरस्टार
ओमार ने लिखा, 119 खिलाड़ी रियो भेजे गए थे उनमें से फाइनली एक ने कांस्य जीता। जश्न ऐसे मनाया जा रहा है जैसे 20 गोल्ड जीत लिए हों।’ पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के इस ट्वीट पर कई सारे लोग भड़क गए। सबसे पहले इसे जवाब देने वाले कोई और नहीं बल्कि अपने महानायक अमिताभ बच्चन थे। अमिताभ ने कहा.’ मेरे लिए ये एक कांस्य पदक हज़ारों स्वर्ण पदकों से ज्यादा कीमती है, शायद उससे भी ज्यादा। साक्षी के जीतने और उनके एक महिला होकर जीतने पर बधाई।’
सिर्फ अमिताभ ही नहीं कुछ और लोगों ने भी ओमार की खूब खिंचाई की।