परिजनों की अपनी मांग पूरी होने तक अंतिम संस्‍कार कराने की बात से कर रहे इन्‍कार

पश्चिम बंगाल के सीमा पर मृत मिले बीएसएफ जवान विकास कल्याण का शव गांव लांक में बुधवार सुबह पहुंच गया। साथ में बीएसएफ के दरोगा और मृतक की पत्नी आईं। इस दौरान भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इधर, शव को देखते ही स्‍वजनों में कोहराम मच गया। वहां पर मौजूद सभी लोग गमगीन हो गए। वहीं परिजनों ने बीएसएफ दरोगा से सवाल पूछने शुरू कर दिए। साथ ही पुलिस से शव का पोस्‍टमार्टम कराने की मांग करने लगे। इस बीच में काफी देर तक पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इनका कहना है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, वे अंतिम संस्‍कार नहीं करेंगे। साथ ही दो बजे कचहरी में भी प्रदर्शन करेंगे।

परिजनों ने कहा जवान की हुई है हत्‍या

बता दें कि नगर कोतवाली शामली के गांव लांक निवासी विकास कल्याण का शव रविवार रात में बॉर्डर पर गोली लगी हालत में पड़ा मिला था। विकास की मौत को बीएसएफ के अधिकारियों ने आत्महत्या करार दिया है जबकि बीएसएफ में ही तैनात विकास की पत्नी पेंपा मेहता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। हत्या किए जाने की सूचना उन्होंने रविवार रात में मोबाइल पर अपने ससुर भंवर सिंह कश्यप को दी थी। बीएसएफ के अधिकारियों ने विकास का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर में गांव लाने की सूचना दी थी। लेकिन शव बुधवार सुबह आया है। रातभर परिवार क्व लोग इंतजार करते रहे। वहीं, परिवार के लोग बीएसएफ के दरोगा से सवाल पूछ रहेे हैं। कह रहे हैं कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। बीएसएफ आत्महत्या करना बता रही है तो हमें बताया जाए कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ। बीएसएफ किस आधार पर आत्महत्या बता रही है।

परिजनों की मांग

परिजनों का कहना है कि शव का दोबारा पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाए। साथ ही सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराई जाए। जवान को शहीद का दर्जा दिया जाए। दोषी बीएसएफ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। परिवार के एक सदस्‍य का नजदीकी क्षेत्र में तैनाती व अधिक सहायता राशि भी दी जाए। वहीं परिजनों को समझाने के लिए गांव में एडीएम, एएसपी ,एसडीएम व सीओ पहुंचे गए हैं और इस बारे में लगातार बात कर रहे हैुं। साथ ही परिजनों को समझाने का भी प्रयास जारी है। इधर, गांव व क्षेत्र के काफी लोग गांव के एक स्कूल में हुए एकत्र हो गए हैं। इनका कहना है कि अगर मांग नहीं मांगी गई तो 2:00 बजे के बाद कलेक्ट्रेट कूच करेंगे ।

LIVE TV