पप्पू वाजपेयी हत्याकांड मामले में नया मोड़, पुलिस पर एक बार फिर लगा गंभीर आरोप
कानपुर में पप्पू बाजपेई की गोली मारकर हत्या के बाद एक बार फिर पुलिस की दबंगई सामने आई है। पुलिस ने सूर्यास्त के बाद जबरन शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। मृतक के मामा की ओर से पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गये हैं। मामा ने कहा कि हम शव को घर ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने जबरन ही उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। उन्होंने कहा कि हम पोस्टमार्टम हाउस से लाश को घर ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस सभी को जबरन घाट पर ही ले गयी और शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।
आपको बता दें कि यूपी के कानपुर के थाना घाटमपुर अंतर्गत जुआ खेल रहे पूर्व बीडीसी सदस्य की पप्पू वाजपेयी की हत्या का मामला सामने आया था। पप्पू वाजपेयी की हत्या के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमवीर सिंह यादव समेत दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे जुआरियों का पैसा लूटने आए थे। उसी बीच वहां से भाग रहे पूर्व बीडीसी सदस्य को गोली मार दी गयी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए भारी संख्या में लोग घाटमपुर कोतवाली पहुंचे थे। वहीं मामले में अब पुलिस की ओर से जबरन अंतिम संस्कार करवाए जाने का मामला भी सामने आया है।