पत्नी हुई शराबी पति से तंग, खम्बे से बांधकर की पिटाई !
रिपोर्ट – विशाल सिंह
गोंडा : जिले में पति के जुल्म की शिकार हुई एक महिला के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब शराब के नशे में धुत पति ने घर पंहुचकर हंगामा करना शुरू कर दिया | बस फिर क्या था शराबी की पत्नी ने दुर्गा का रूप धारण कर लिया और अपने शराबी पति को खम्बे से अपनी ही साड़ी के सहारे बांध दिया |
पेड़ से बांधने के बाद खुद पीड़ित पत्नी ने ही 100 डायल पुलिस को फोन कर घर पर बुला लिया | मौके पर पहुँची 100 डायल पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया व खम्बे से बंधे नशेड़ी पति को छुड़ाया |
पीड़ित पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता है और उसे मारता पीटता है व घर मे जमकर हंगामा मचाने लगता है |
एक ही इलाके की दो लड़कियों के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार…
जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है | वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सिटी महावीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है | जिसमें महिला ने खुद अपने पति को साड़ी के सहारे बांध दिया था और खुद ही हंड्रेड डायल को सूचना दी थी |
मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने पति को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है और आगे ऐसी हरकत ना हो इसके लिए पति को चेतावनी भी दी है |