अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अयोध्या में मुसलमानों ने आक्रोश व्यक्त किया है। मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा के प्रवक्ता नूपुर शर्मा मुसलमानों के निशाने पर हैं।

इसी कड़ी में टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शमशुल कादरी के नेतृत्व में मुसलमानों ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी अतिरिक्त सदर अमित जायसवाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। लिहाजा नूपुर शर्मा के खिलाफ सरकार कार्रवाई करें और उन्हें गिरफ्तार। ताकि आइंदा कोई भी नेता मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने की हिम्मत ना करें। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
(इनपुट – महेंद्र त्रिपाठी)