अनुष्का और विराट कोहली में फिर से पैचअप हो गया है
एजेन्सी/ हाल ही कुछ तस्वीरों के साथ खबर आई है कि एक्ट्रेस अनुष्का और विराट कोहली में फिर से पैचअप हो गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और ही है।
अनुष्का-विराट के फैंस को जानकार खुशी होगी कि इनके पैचअप की वजह भाईजान है। सलमान की आगामी फिल्म सुल्तान में काम कर रही अनुष्का और पूरी टीम को सलमान ने अपने घर ग्लैक्सी में एक पार्टी का न्यौता दिया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भी बुलाया गया।
फिर क्या हमारे सलमान भाई ने इन दोनों को फिल्मी अंदाज में मिलाकर एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया।
सूत्रों के अनुसार विराट-अनुष्का को पार्टी में कई बार एक दूसरे के साथ बातचीत करते देखा गया। हालांकि पार्टी खत्म होने के बाद दोनों स्टार्स अलग-अलग कार में बैठकर चले गए।
खबर है कि दोनों सबके के सामने एक दूसरे को जुदा- जुदा दिखाते है लेकिन अंदर की बात कुछ और ही है। खैर विराट जहां कल से शुरू होने वाले आईपीएल लीग में बिजी है तो उनकी मैडम अपने आगामी प्रोजेक्ट जल्द खत्म करने में। खबरों के बाजार में तो ये भी कहा जा रहा है कि ये दोनों जल्द शादी के बधंन में बंध सकते है।