‘द ओरिजिनल्स’ का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं नीना दोब्रेव
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री नीना दोब्रेव टेलीविजन धारावाहिक ‘द वैंपायर डायरीज’ पर आधारित ‘द ओरिजिनल्स‘ के पांचवें और अंतिम सत्र में नहीं दिखाई देंगी।
वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोब्रेव अपनी एलेना गिल्बर्ट की भूमिका में नहीं नजर आएंगी, क्योंकि वह अन्य परियोजनाओं में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़े:-एंजेलिना ने किया इंकार, कहा- नहीं हुआ बच्चों के साथ मिसबिहेव
दोब्रेव ने कहा, “नहीं, मैं ‘द ओरिजिनल्स’ में नहीं दिखूंगी।”
उन्होंने कहा, “हमने कुछ महीने पहले ही शूटिंग पूरी की है। मुझे संदेह था कि इसमें मुझे लिया जाएगा। लेकिन मैं अभी अन्य चीजों के साथ व्यस्त हूं, इसलिए मैं अन्य किसी के लिए हामी नहीं भर सकती।”
यह भी पढ़े:-क्वांटिको में प्रियंका के साथ काम करने को एक्साइटेड हैं मार्ली
‘द ओरिजिनल्स’ सीजन 5 का प्रीमियर 2018 को होगा।