यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गया नीति आयोग
नई दिल्ली। गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती बच्चों की मौत होने के बाद नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी है। आयोग जल्द ही एक उच्च स्तरीय दल लखनऊ भेजेगा जो प्रदेश के खस्ताहाल स्वास्थ्य तंत्र में जान फूंकने के उपाय सुझाएगा। यह ‘साथ’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश में होने वाले कार्यो की रूपरेखा को भी अंतिम रूप देगा।
शिक्षामित्रों के आंदोलन से हरकत में आए सीएम योगी, सभी की मूल पद पर वापसी
सूत्रों ने कहा कि नीति आयोग का एक दल चार सितंबर को लखनऊ जा रहा है जो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा करेगा। इस दल में आयोग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे और ये प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य और पोषण के मामले में प्रदेश की वर्तमान स्थिति तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में खामियों को दूर करने वाले उपायों पर चर्चा करेंगे।
आयोग के अधिकारियों का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में गोरखपुर के एक मेडिकल कालेज में भर्ती बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों ने कहा कि आयोग का यह दल ‘साथ’ कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा को भी अंतिम रूप देगा।
दरअसल ‘साथ’ (एसएटीएच) का मतलब ‘सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिग ह्यूमन कैपिटल’ है जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक क्षेत्रों में सुधार के लिए नीति आयोग की एक पहल है। इसके तहत आयोग राज्यों को अलग-अलग तरह से मदद मुहैया कराता है। जिन राज्यों को मदद मुहैया कराई जानी है उनका चयन सभी प्रदेशों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है। उत्तर प्रदेश इन राज्यों में से एक है जिसका चयन स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। अन्य दो राज्य- असम और कर्नाटक हैं।
तीन तलाक पर SC का 10:30 बजे फैसला, कोर्ट और याचिकाकर्ताओं ने रखीं ये दलीलें
राज्यों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर आयोग के समक्ष प्रजेंटेशन दिए थे। आयोग की एक चयन समिति ने इन प्रस्तावों का परीक्षण किया जिसके बाद इन तीन राज्यों का चयन किया था। इस अनूठी पहले के तहत नीति आयोग अगले तीन साल तक इन राज्यों में स्वास्थ्य सुधार के लिए मदद करेगा ताकि इनकी सफलता के मॉडल को दूसरे प्रदेशों में अपनाया जा सके।