नीट एडमिट कार्ड 2020 : जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड

नीट एडमिट कार्ड – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए नीट एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। वे उम्मीदवार जिनका आवेदन पत्र सही समय भरा होगा उनका नीट एडमिट कार्ड , एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर डाउनलोड के लिए जारी किया जायेगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को अपने नीट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए अपना नीट एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड बताना होगा। किसी भी उम्मीदवार को नीट 2020 हॉल टिकट की हार्ड कॉपी पोस्ट से नहीं भेजी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को नीट ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना होगा। नीट एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो एग्जाम सेंटर पर लेकर जानी होगी।

उम्मीदवारों को बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए नीट एडमिट कार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। एडमिट कार्ड से ही आपको नीट 2020 एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। नीट एडमिट कार्ड पर एग्जाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई होंंगी जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर आदि। उम्मीदवार एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जाना न भूलें। नीट एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे टेबल से देखें।

इस साल एडमिट कार्ड जारी करने के अलावा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पंजीकृत उम्मीदवारों को एक प्रोफार्मा भी जारी करेगा। 2017 तक, एक प्रोफार्मा था जो एडमिट कार्ड के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों को जारी किया गया था जो कि 2018 में बंद कर दिया गया था लेकिन 2020 से फिर से, एनटीए ने एडमिट कार्ड के साथ प्रोफार्मा को प्रस्तुत किया है।

उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड को ntaneet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। उम्मीदवार आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि में से एक लेकर जा सकते हैं।

LIVE TV