निलंबित सांसदों ने खत्म किया धरना, विपक्ष करेगा बचे हुए मानसून सत्र का बहिष्कार

किसानों से जुड़े बिलों पर रविवार को हुए घमासान के बाद सोमवार 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वहीं इसके बाद निलंबित सांसद रात भर संसद परिसर के बाहर धरने पर बैठे रहे। मंगलवार सुबह राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश चाय लेकर उनके पास पहुंचे हालांकि निलंबित सांसदों ने धरना समाप्त नहीं किया। इसके बाद निलंबित सांसदों ने धरना तो समाप्त कर दिया लेकिन विपक्ष ने मानसून सत्र का बहिष्कार कर दिया।

वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इस दौरान कहा कि वह सिर्फ यह नहीं चाहते हैं कि निलंबन निरस्त हो। वह चाहते हैं कि कृषि विधेयकों को वापिस लिया जाए। इसके बाद सही तरीके से इस पर वोटिंग हो। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ भी फिलहाल होने वाला नहीं है। सभापति किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है जिसके चलते विपक्षी दल शेष बचे सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं।

वहीं धरना समाप्त होने के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि कई दलों ने शेष बचे सत्र का बहिष्कार किया है। इसका कारण है कि “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो, किसानो का निवाला वापस दो”। उन्होंने लिखा कि, Cong TMC DMK RJD SP Shiv Sena NCP TRS CPM CPI ने सदन का बहिष्कार किया मुद्दा एक ही है “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो, किसानो का निवाला वापस दो” #किसान_विरोधी_अध्यादेश_वापस_लो

LIVE TV