
चमोली। चमोली जिले में अंतर्देशीय पत्र कार्ड इन दिनों खास वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है कि, अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर छपा शादी का निमंत्रण.जिसकी लोग खूब सराहना भी कर रहे है.
वही नई पीढ़ी के युवा कागज के एक टुकड़े पर छपे कार्ड को देखकर आर्श्यचचकित भी है. बता दें, पहले के समय में जब मोबाइल, इंटरनेट, ईमेल जैसी सुविधा नहीं होती थी. तब अंतर्देशीय पत्र कार्ड के जरिए लोगों को निमंत्रण दिया जाता था.
लेकिन अब आधुनिकता के दौर में ये सब बंद हो गया है. दरसअल, आधुनिकता के इस दौर में चमोली के विकासखण्ड घाट स्थित फाली गांव के रहने वाले सुन्दरमणी मैंदोली ने.भारतीय सेना में तैनात जवान अपने बेटे मनीष की शादी का कार्ड अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर छपवाया है.
इस आसान रेसिपी से बनाए ‘चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी’, कर देगी पकवानों का स्वाद दोगुना
उन्होंने अपने सगे संबंधियों को न्योता देने के लिए करीब 15 सौ अंतर्देशीय पत्र कार्डों पर अपने बेटे की शादी का न्योता प्रिंट करवाया है….उनका कहना है कि, उनके पिता जब सेना में तैनात थे,….तब उस दौर में जब टेलीफोन, मोबाइल फोन आदि संचार के साधनों की सुविधा नही थी….,ऐसे में उस दौरान अंतर्देशीय पत्र कार्ड ही महज एक संचार का जरिया था….और कई महीनों में जब अंतर्देशीय कार्ड पर उनके पिता की लिखी चिट्ठी डाकिया देकर जाता था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है….वहीं खुशी एक बार फिर दोहराने के लिए उन्होंने अपने बेटे की शादी का कार्ड अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर छपवाया है…