
साल 2020 का सभी लोग बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। वहीं देखा जाए तो साल 2019 में ही इसकी पूरी तैयारियां हो रही हैं। वहीं नए साल का जश्न पूरी दुनिया में बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाएंगा।
वहीं देश में ही नहीं बल्कि विदेश में बड़े धूम – धाम से मनाया जाएंगा लेकिन वहीं न्यू ईयर पार्टी की अब तैयारियां जोरो से शुरू हो चुकी हैं। वहीं वो जगहें जो न्यू ईयर ईव के लिए विख्यात हैं और यहां पर आपको खाने-पीने से लेकर पार्टी एंजॉय करने को मिलेगी।
जानिए साल 2020 की अवकाश सूची , मिलने वाली है बम्पर छुट्टियां…
दुनियाभर में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। देश-विदेश में कई जगह ऐसी हैं, जहां न्यू इयर पार्टी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जानते हैं दुनियाभर में कौन सी ऐसी जगहें हैं जहां नए साल का जश्न बड़े जोरदार तरीके से होता है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में न्यू इयर सेलिब्रेशन करना हो तो सिडनी के हार्बर शहर को कभी न भूलें। यहां देश का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होता है, जहां दुनिया भर से लाखों पयर्टक पहुंचते हैं।
एक रात पहले ही यहां नए साल के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो जाती है। पहली रात फायरवर्क शो चलता है, जिसमें रोशनी से नहाई बोट परेड इस जश्न का खास आकर्षण होती है।
जहां सारी रात चलने वाली पार्टी के बाद अगले दिन यहां तीन घंटे की शाही परेड निकाली जाती है। यहां रंगीन याट्स, इंटरनेशनल डांसर्स और इंग्लैंड की महारानी के शाही घोड़े शामिल होते हैं।
न्यू इयर सेलिब्रेशन की बात हो और पेरिस के एफिल टावर का नाम न आए तो ऐसा हो नहीं सकता। फैशन के लिए विख्यात फ्रांस को मनोरंजन के लिहाज से भी अव्वल शहर माना जाता है।
यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन रातभर चलता है। लाइट शो और इंटरनेशनल रॉकबैंड्स की प्रस्तुति सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना देती हैं। दुनियाभर के प्रेमी जोड़े इस दिन के लिए स्पेशल यहां पहुंचते हैं।