रिपोर्टर- अमर सदाना छत्तीसगढ़
रायपुर : धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने और किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राजीव गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। मुख्य रूप से सांसद सुनील सोनी, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भूपेश सरकार जिस प्रकार किसानों के साथ मजाक कर रही है, और आज छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार किसान सड़क पर खड़ा है, अपना धान जला रहे हैं।
ये भी पढ़े :Indian Idol 11: शो को मिला सनी हिंदुस्तानी में अपना विजेता, जानें क्या मिला इनाम
जिस बात को कह कर भूपेश बघेल सरकार में आये इतना बहुमत प्राप्त किए आज उन्हीं को अहंकार हो गया है। उन्होंने कहा कि हम जब पहले 1 एकड़ में 15 क्विंटल खरीदते थे तो भूपेश बघेल कहते थे।
ये भी पढ़े :कोंडागाँव में मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर की बाइक रैली का आयोजन
यह किसानों के साथ मजाक है, हम एक-एक दाना खरीदेंगे और आज फर्जी टोकन बांटकर बेवकूफ बना रहे हैं।