धर्म परिवर्तन करने वाले युवक पर मुहल्ले के लोगों ने किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट- PANKAJ MALIK

शामली- जनपद शामली में करीब एक वर्ष पूर्व धर्म परिर्वतन कर शहजाद से संजू राणा बने व्यक्ति पर सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में मोहल्ले के ही कई लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गये। पीडित ने पुलिस को छह नामजद के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि पहले भी उस पर कई बार हमले हो चुके हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नही हुई तो वह मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर आत्महत्या कर लेगा।

आपको बता दे कि मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरेन्द्रनगर का है जहाँ के निवासी शहजाद राणा ने करीब दस माह पूर्व अपने पुत्र के साथ इस्लाम धर्म छोडकर हिन्दू धर्म अपना लिया था। शहजाद ने अपना नाम बदलकर संजू राणा रख लिया था। संजू राणा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को भी अवगत कराया था। उसने कलेक्टे्रट के मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रीराम के जयकारे भी लगाए थे।

संजू राणा का आरोप था कि उसके धर्म परिवर्तन करने से मौहल्ले के लोग नाराज हो गए थे और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। इस पर पुलिस ने संजू राणा की सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात कर दिए थे। पीड़ित का आरोप है कि कल की देर शाम संजू राणा जब अपने घर में बैठा हुआ था तभी कई लोग वहां पहुंचे तथा उसके साथ गाली गलौच करते हुए लाठी -ठंठो से हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर सुरक्षा में तैनात सिपाही आया जिसको देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

जानिए दुनिया की बेहद खतरनाक जगहों के बारे में , खुलता हैं वहां मौत का दरवाजा…

घटना के बाद संजू राणा ने कोतवाली पहुंचकर मोहल्ले के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कारवाई की मांग की। साथ ही पीडित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दंबगों के खौफ के कारण पीडित की पत्नी और बच्चो ने पलायन कर लिया है। पूर्व में भी उस पर कई बार हमले हो चुके है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कारवाई नही कर रही है। पीडित संजू राणा ने चेतावनी दी कि अगर मामले में कोई कारवाई नही होती तो वह मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर आत्महत्या कर लेगा। जिसका जिम्मेदार शामली प्रशासन होगा। पीड़ित का कहना है कि योगी राज में भी उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है।

LIVE TV