दिवाली धमाका : Ducati की सबसे महंगी बाइक मिलेगी सबसे सस्ते में
नई दिल्ली। भारत में सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने अपनी दिवाली के मौके पर सेल को बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। डुकाटी इंडिया ने अपने यूजर्स को बेहतर फाइनेंस सर्विस देने के लिए भारत के पांचवे सबसे बढ़े प्राईवेट बैंक ‘यस बैंक’ के साथ एक डील को साइन किया है, जिसके तहत यस बैंक डुकाटी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा फायदेमंद डील देगा।
कैसे होगा उपभोक्ताओं को फायदा
दिवाली के मौके पर अगर आप लोन पर डुकाटी की कोई भी बाइक लेना चाहते हैं तो अब आप यस बैंक की मदद से अपने मन अनुसार अपनी ईमआई को चुन सकते हैं। बशर्ते यह लोन आप सिर्फ यस बैंक से ही ले सकते हैं। इसके साथ-साथ कंपनी उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए लोन लेने वाले शख्स की तीन ईमआई को माफ कर रहा है। आप जितना भी लोन लेंगे आपको तीन ईमआई नहीं देनी होंगी। कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी 24/7 रोड साइड असिसटेंस की सुविधा भी ग्राहक को दी जाएगी।
रोडशो करेगी डुकाटी
डुकाटी इंडिया आठ अक्टूबर से रोडशो करेगी। इस रोडशो के दौरान लोगों को कंपनी की बाइक को चलाने का मौका दिया जाएगा। यह रोडशो मंगलोर से शूरू किया जाएगा। इसके बाद गुरूग्राम, कोयम्बटूर और गोवा तक पहुंचेगा। रोडशो में लोग बाइक को बुक भी कर सकेंगे। कंपनी के एमडी रवि अवालुर ने बताया कि इस साल हमने डुकाटी की चार नई बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा, जिनकी कीमत सात लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक है। उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीद से अच्छा पब्लिक रिस्पांस मिला।