दिवाली के पटाकों और बढ़ते वाहनो ने यूपी के इस जिले को बनाया सबसे जहरीला शहर

Riport- VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर दिनों दिन बढ़ती जा रही वाहनों की संख्या पर्यावरण के लिए मुसीबत बनती जा रही है जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है वैसे ही वायुमंडल की हवा जहरीली होती जा रही है ।वही दिवाली पर छोड़े गए करोड़ो रूपये के पटाखों ने मुज़फ्फरनगर को देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है ।

मुज़फ्फरनगर जनपद की अगर बात करे तो 28 तारीख की रात दिवाली पर फोड़े गए पटाखों से मुज़फ्फरनगर में प्रदूषण इस कदर फैला की अब तक प्रदूषण का असर कम होने का नाम नही ले रहा है ।मुजफ्फरनगर में पॉल्युशन विभाग के द्वारा लगाए गए यंत्र में 29 तारीख का AQI 440 से ऊपर था।

आज की अगर बात करे AQI 396 है जोकी सांस के मरीजो के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ।इतना प्रदूषण के बढ़ने के बाद भी प्रदूषण अधिकारी सीरियस कंडीशन नही है बताते नजर आ रहे है ।पूरे जनपद में प्रदूषण से धुंध फैली हुई है सूरज चमकने का नाम नही ले रहा है।

प्रदूषण विभाग के जूनियर इंजीनियर डीसी पांडे ने बताया कि दीपावली के बाद कुछ समय के लिए प्रदूषण बढ़ गया था उसके बाद नियंत्रण में आ गया था अब वो कंडीशन सीरियस नहीं रह गया है उस समय यह होता है कि उस समय जो टेंपरेचर डाउन होता है क्योंकि पहाड़ों के नजदीक है ये ।

हवा की गति लगभग बहुत कम हो जाती है जिससे जो की धूल कण होते हैं वह ऊपर की तरफ नहीं जाते हैं नीचे हवा ठंडी होने के कारण डाउन हो जाती है जो ऊपर से नीचे आने लगते हैं इस कारण प्रदूषण बढ़ता है सभी जगह का बढ़ता है।

सुपर स्टॉर टाइगर श्राफ मुंबई से पहुंचे बरेली, अपने जिम का किया उद्घाटन

लेकिन उसे तत्कालीन रूप से पानी का छिड़काव कराया गया और जो कि दिशा निर्देश अन्य विभागों को दे दिए गए तो उससे प्रदूषण में कमी आई है तब सीरियस में आ गया था प्रदूषण 400 के पार चला गया था।नही वो तो हर जगह का बढ़ता घटता रहता है वो तो कंटीन्यस है कुछ समय के लिए ऊपर चला गया था आज की बात की जाए तो 396 के प्रदूषण है।

LIVE TV