दिल्ली: सिलिंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, आग लगने से 3 की हुई मौत व 1 घायल

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में कल रात सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ। आग इतनी प्रचंड थी की इसमें 4 लोगों की मौत हो गई वह 1 शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है। झुलसे हुए शख्स को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

आपको बता दें सिलिंडर में आग लगते ही इलाके में भगदड़ मच गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि कुछ देर मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। इसे लेकर अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके की है। आपको बता दें कि इस हादसे का अंजाम और भी बुरा हो सकता था लेकिन दमकल विभाग की सूझबूझ से आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

LIVE TV