दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा अपने यात्रियों को मुफ्त Wifi सेवा

wifi-railway-stations_5711f9d5d7b66एजेंसी/ नई दिल्ली : मुफ्त Wifi सर्विस को लेकर हाल ही में एक नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा अपने यात्रियों को मुफ्त Wifi सेवा देने के लिए टेक्नो सैट कॉम को 10 वर्ष का ठेका दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह इंटरनेट सर्विस इसी वर्ष की दूसरी छमाही में शुरू हो जाना है.

इस मामले में जानकारी देते हुए टेक्नो सैट कॉम के निदेशक जगदीप राणा ने बताया है कि कंपनी बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 250 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. और पिंग नेटवर्क के द्वारा कंटेन्ट उपलब्ध करवाने के लिये टेक्नो सैट कॉम के साथ समझौता किया गया है.

एक बयान पेश करते हुए कंपनी ने कहा है कि टेक्नो सैट कॉम तथा पिंग नेटवर्क साथ मिलकर सर्विस की शुरुआत करने वाली है. जानकारी में ही यह बात भी सामने आई है कि इस संबंध में पिछले वर्ष अक्टूबर माह के दोरान सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये थे. बताया जा रहा है कि कंपनी विज्ञापन के जरिये इनकम हासिल करने वाली है.

LIVE TV