
सड़क पर काफी भीड़ है. ज्यादातर लोग कुर्ते-पाजामे में हैं. सिर पर सफ़ेद टोपी. बीच सड़क पर DTC की एक लाल वाली AC बस रुकी हुई है. बस खाली दिखती है.
बता दें की थोड़ा कांच भी टूटा लगता है. लाल रंग की शर्ट पहने एक लड़का लाठी से बस पर वार कर रहा है. कई लोग मिलकर उस लड़के को रोकते हैं. फिर कैमरा दूसरी तरफ घूमता है, जहां DTC की एक हरी बस खड़ी है. कुछ लोग मिलकर बस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी अपनी लाठी दिखाकर उनको दूर करता है.
जानिए बांग्लादेश की हिरोइन अंजू BJP में शामिल, नागरिकता के सवाल पर साधी चुप्पी…
दरअसल ये 5 जून की घटना है. दिल्ली के जगतपुरी थाना इलाके में खुरेजी की बड़ी मस्जिद पड़ती है. सुबह के वक़्त लोग यहां ईद की नमाज पढ़ने आए थे. इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कार आई और लोगों से टकराते हुए आगे बढ़ गई. लोगों ने और मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. उसका पीछा भी किया.
लेकिन मगर वो कार स्पीड से भाग गई. अच्छा ये रहा कि जब ये सब कुछ हुआ, तब तक नमाज पढ़कर लोग उठ चुके थे. अगर कुछ समय पहले कार वहां से गुजरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोग कह रहे थे, ये मुस्लिमों को निशाना बनाने की कोशिश हुई है.
जहां उनका आरोप है कि कार लोगों को जान से मारने की नीयत के साथ वहां आई थी. लोग शिकायत लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचे. केस दर्ज़ भी कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कार चोरी की हो.
उधर तुरंत ही तुरंत इस घटना को लेकर अफ़वाहें फैलने लगीं. कि लोग मर गए हैं. नमाजी घायल हो गए हैं. इसके बाद इलाके में और अगल-बगल की जगहों में तनाव फैल गया. लोग सड़कों पर आ गए. चौराहा जाम कर दिया. एक DTC बस का शीशा तोड़ दिया. हो-हल्ले का माहौल बन गया.
जहां इसके बाद आसपास के थानों से पुलिस टीम और रिजर्व फोर्स को बुलाया गया वहां. बातचीत की गई और तब जाकर चीजें सामान्य हुईं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो इसी घटना का है.
सोशल मीडिया पर कई लोग मनमाने तरीके से इस घटना को भुना रहे हैं. लिख रहे हैं कि देखो, ये मुसलमान ऐसे मनाते हैं ईद. कि कश्मीर नहीं, दिल्ली में ये हाल है. कि ये देखो, शांतिप्रिय लोग किस तरह ईद मना रहे हैं. घटना क्या हुई, ये सब नहीं बताया. बस इसको सारे मुसलमानों से, उनके त्योहार से जोड़ दिया.