
नई दिल्ली। रफ्तार के मामले में भारतीय रेलवे रोजाना नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग पर भी इंडियन रेलवे पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन लगाने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 245 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ रेलमार्ग की दूरी को मात्र दो घंटे में तय किया जा सकेगा।
बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में बताएगा सीबीएसई
भारतीय रेलवे ने इस रूट पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए फ्रांस की मदद ली है। गौरतलब है कि दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग देश के सबसे ज्यादा बिजी रेल मार्गों में से एक है जिस पर लगभग 32 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 10 बड़े मोड़ पड़ते हैं। हालांकि रेलवे का कहना है कि इन मोड़ को सीधा करने के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा बल्कि हम लोग इन मोड़ों पर ट्रेन की रफ्तार धीमी करने का विचार कर रहे हैं।
सैयद अली शाह गिलानी का ‘प्रोटेस्ट कैलेंडर’ NIA ने किया बरामद, कट्टरपंथी बौखलाए
भारतीय रेलवे की इस परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर सेमी हाई स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए हमें इन मोड़ों को सीधा करने की जरूरत थी और जिसके लिए हमें काफी ज्यादा भूमि का अधिग्रहण करना पड़ता। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में समय भी काफी लगता। जिसे देखते हुए हमने भूमि अधिग्रहण के विकल्प को छोड़ दिया।
मोदी सरकार का फरमान! अब आपके FB पोस्ट के हिसाब से कटेगा आपका इनकम टैक्स
अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर फ्रांस की टीम के साथ कार्य किया जा रहा है और उनके साथ हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा भी हुई है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर इन मोड़ों के बावजूद भी दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने के लिए मात्र दो घंटे का समय ही लगेगा और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा है।