
पांड्या ब्रदर्स (हार्दिक 32 और क्रुणाल 37*) की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने गुरुवार को इंडियन टी-20 लीग के 34वें मुकाबले में दिल्ली को 40 रन से हराया।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने तीन, बुमराह ने दो जबकि ‘पांड्या ब्रदर्स’ (हार्दिक और क्रुणाल) ने 1-1 विकेट लिए।
हार्दिक पांड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि इस जीत के साथ ही तीन बार की चैंपियन मुंबई की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली एक स्थान फिसलकर अंकतालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
जानिए 5 बार सांसद बनने का ऑफर ठुकरा चुके हैं विवेक ओबेरॉय, बेहद खास हैं वजह
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल चाहर ने धवन को बोल्ड किया। उन्होंने 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली।
पहले विकेट के लिए धवन ने शॉ के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 8.3 ओवर में दिल्ली को पृथ्वी शॉ (20) के रूप में दूसरा झटका लगा। राहुल चाहर ने शॉ को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।