दादर-नागर हवेली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी, ऐसे होगा निर्माण
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र शासित दादर व नागर हवेली के सिलवासा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मंत्रिमंडल ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 189 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है।
2018-19 के लिए 114 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 75 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है।”
उन्होंने कहा, “इससे चिकित्सकों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों में वृद्धि होगी। इससे जिला स्तर के अस्पतालों की अवसंरचना का अधिकतम उपयोग होगा और मेडिकल सुविधा बेहतर होगी।”
BJP, NC या PDP: कौन कहलाएगा कश्मीर का बादशाह? इस खबर को पढ़कर समझें पूरा सियासी समीकरण
कॉलेज में प्रतिवर्ष 150 छात्रों के नामांकन की क्षमता होगी। यह परियोजना 2019-20 तक पूरी हो जाएगी और इसका निर्माण एवं परिव्यय भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के नियमों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।
बिहार : स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज का वार्षिक परिव्यय केन्द्र शासित प्रदेश के बजट प्रावधानों के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
देखें वीडियो:-