दर्दनाक हादसा – एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, कई लोग हुए घायल…

यूपी के कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना ठठिया के बहसुइया गांव के पास 210 किलोमीटर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हो गए। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। घायलों को मेडिकल कॉजेल में भर्ती कराया गया है।

 

सड़क हादसा

 

भर्ती घायलों के नाम-
  • शांति (50) पत्नी दशरथ
  • धर्मपाल )22) पुत्र दशरथ
  • जग्गू (39) पुत्र सालिक
  •  रामकुबेर पुत्र राजकुमार
  • शालू (25) पुत्र दुजई
  • ननके (35) पुत्र राजकुमार
सभी गुलरिया थाना हजूरपुर जनपद बहराइच के निवासी है –
  •  दशरथ (48) पुत्र प्रेमनारायण
  • कमलादेवी (36) पत्नी दशरथ
  • शिखा (19) पुत्री दशरथ।
  •  सर्वेश (24) पुत्र बद्रीविशाल निवासी जमइया थाना तरबगंज
  • राधेश्याम (55) पुत्र रामधीरज
  • रजनी (6) पुत्री हरीराम
  • गीता (35) पत्नी शिवशंकर
सभी बनवां थाना उमरीबेगम गंज जनपद गोंडा के निवासी हैं –
  • सालिकराम (30) पुत्र राममिलन निवासी बखरिया, बेगमगंज
  • रघुनाथ प्रसाद (70) पुत्र अयोध्या प्रसाद
  • कमला देवी (60) पत्नी रघुनाथ
  • सुंदरलाल (30) पुत्र रघुनाथ
सभी चौदहा कटराबाजार जनपद गोंडा के निवासी है- 

हादसे में करीब 22 लोग चुटहिल हुए हैं।

 

LIVE TV