दर्दनाक! पटाखा कारखाने में विस्फोट से 4 मरे, 1 घायल

रिपोर्ट- B.D. MISHRA

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंड़ा कस्बे के मानस चौक में गुरुवार देर शाम एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बुरी तरह झुलस गया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को बताया, “कोरही गांव निवासी नफीस खां बिसंड़ा कस्बे के मानस चौक में देशराज पटेल का मकान किराए पर लेकर उसमें पटाखा कारखाना चला रहा था।

गुरुवार देर शाम अचानक जबरदस्त विस्फोट के साथ कारखाने में आग लग गई, जिसमें झुलस कर नफीस खां (35), शाहरुख (19), सलमान (16) और रामफल (15) की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य मजदूर झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।”

उन्होंने बताया कि मकान के मलबे से तीन शव व जख्मी मजदूर को देर रात निकाल लिया गया था, जबकि एक शव तड़के निकाला गया है। अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

पत्नी घंटों क्या बातें करती है यहीं सोच कर पति ने दे दी अपनी जान

एसपी ने बताया, “घटना के कारणों की जांच के लिए एक दल का गठन किया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घायल को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।”

LIVE TV