दर्जन भर से ज़्यादा झोपडियां जलकर हुईं ख़ाक!
रिपोर्ट – कपिल सिंह
बुलंदशहर: तबाही बनकर आई आग की ज़द में आने से थोड़ी ही देर में दर्जन भर झुग्गी झोपडियां जलकर ख़ाक हो गयीं| गनीमत रही कि इस दौरान झुग्गी में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन विकराल रूप धारण करके आई आग ने एक पल में दर्जनों परिवारों को झुग्गी से निकालकर सड़क पर ला खड़ा कर दिया।
यह हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके के सिरोन्धन रोड का है | जहां मूल रूप से आसाम के रहने वाले दर्जनों परिवार इसलिए बिलख रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा बहुत मेहनत से खड़े किए गए आशियाने, और उनमें रखे कीमती सामान उनके सामने ही जलकर ख़ाक हो गए हैं।
मौत या आत्महत्या? मजदूर छात्र की खदान में गिरने से हुई मौत!
अगर पीड़ित परिवारों की माने तो हादसा उस वक्त हुआ जब एक महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी, चूल्हे की आग ने एक झुग्गी को अपने चपेट में लिया और देखते ही देखते आग एक दर्जन से ज़्यादा झुग्गियों में फैल गई, आग की तेज़ लपटों ने थोड़ी देर में दर्जनों झुग्गियों को जलाकर खाक कर दिया।
गनीमत रही के हाहाकार के माहौल में भी इन झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने लगभग 1 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन इस आग ने जहां दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया तो वहीं इस आग से लाखों का नुकसान भी बताया जा रहा है।