दुनिया का सबसे महंगा ‘दंगल केक’, देखिए मेकिंग वीडियो

दंगलमुंबई : आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस और ऑडियंस के दिलों में काफी धमाल मचाया है. इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी से सभी वाकिफ है. लोगों ने इसकी सक्सेस को सेलिब्रेट किया है. दंगल फैंस ने अब अपनी दीवानगी का नया परचम में लहराया है. फैंस ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वाहवाही हो रही है.

हाल ही दुबई में दंगल स्पेशल केक बनाया गया है. ब्रॉडवे बेकरी में इस केक को तैयार किया गया है. इस बेकरी ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. यह केक मेकिंग वीडियो है. उनका दावा है कि ये केक दुनिया का सबसे महंगा केक है. यह केक को भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को डेडिकेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सड़क पर उलझे सुशांत सिंह राजपूत, जमकर की गाली गलौज

इस केक को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है. कस्टमर्स ने केक में सोने का इस्तेमाल करने की गुजारिश की थी, केक में लगे मेडल में गोल्ड के हैं.  इस सोने के मे‍डल का वजन करीब 75 ग्राम बताया जा रहा है. इस केक को करीब 240 लोगों को आराम से सर्व किया जा सकता है.

इस केक को 1200 से ज्यादा लोगों ने मिलकर तैयार किया है. केक को बनाने में 40 हजार डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपए का खर्च आया है. इस केक में दंगल के एक सीन की झलक दिखाई गई है. केक में महावीर फोगट को उनकी बेटियों के साथ दिखाया गया है.

इन दिनों आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म थग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग में बिजी हैं.

LIVE TV