थाना विजयनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एजेन्सी/ आधा घण्टे पहलेआज ही थाना इंदिरापुरम इलाके से एक हौंडा सिटी ग्रे कलर महाराष्ट्र नम्बर एम एच चोरो ने चोरी की जिसकी सूचना गाड़ी मालिक द्वारा 100 नम्बर पर पुलिस को दी गयी जिसे गम्भीरता से लेते हुए थाना विजयनगर पुलिस ने अभी अभी उसे जल निगम कट के पास राहुल विहार की तरफ रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी लेकिन पुलिस ने उसे मौका पाकर दबोच लिया चोर ने बताया कि उसने आज ही इंदिरापुरम से ये गाड़ी चोरी की थी फ़िलहाल पुलिस ने चोरी की गयी गाड़ी कप कब्जे में लिया और चोर से पूछताछ शुरू कर दी है।