नीतीश का लालू को अल्टीमेटम, कहा – तेजस्वी पर जल्द फैसला लो नहीं तो हम ले लेंगे

तेजस्वी यादव पर कार्यवाहीपटना। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे किंगमेकर लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर कार्यवाही करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में जेडीयू के विधायक, सांसद और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-  शिवसेना ने उड़ाया मोदी की ‘कड़ी निंदा’ का मजाक, कहा- नोटबंदी सही न ही सर्जिकल स्ट्राइक

बैठक में नितीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर उन्होंने हमेशा जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है। अगर ये मामला उनकी पार्टी के नेता पर होता, तो अब तक वो कार्रवाई कर चुके होते।

जेडीयू ने लालू प्रसाद यादव से कहा है कि जल्द ही उनकी पार्टी तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लेते है तो मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि पार्टी तेजस्वी यादव से आरोपों पर सफाई चाहती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दें।

दरअसल, बिहार सरकार में सहयोगी आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के यहां सीबीआई छापों के बाद ये बड़ी बैठक हुई है। सबकी निगाहें महागठबंधन के भविष्य पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें:- अमरनाथ हमले को लेकर राजनीति गर्म, मोदी-महबूबा पर बरसे फारुख अब्दुल्ला

बता दें कि लालू यादव के परिवार पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं। तेजस्वी का नाम भी इस मामलों में आ चुका है। इन आरोपों के बाद सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर रही है।

आरोपों के बाद विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। इससे पहले सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में फैसला हुआ कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे।

ये देखें:-

LIVE TV