शिवसेना ने उड़ाया मोदी की ‘कड़ी निंदा’ का मजाक, कहा- नोटबंदी सही न ही सर्जिकल स्ट्राइक

मोदी सरकार की निंदानई दिल्ली। मोदी सरकार की निंदा करने में विपक्षीयों को एक मुद्दे की तलाश रहती है, लेकिन अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले ने पीएम मोदी को एक बार फिर सवालों के घेरे में खडा कर दिया। इस घटना में पीएम मोदी की करीबी रही शिवसेना ने भी जमकर सरकार को निशाने पर लिया। शिवसेना के मुताबिक़ मोदी के उठे क्रांतिकारी कदम हर मायने फेल साबित हुए हैं। उनका कहना है कि महज कड़ी निंदा का कोई फायदा नहीं, जब तक गंभीर मुद्दों का कायदे से हाल न निकाला जाए।

अमरनाथ हमले को लेकर राजनीति गर्म, मोदी-महबूबा पर बरसे फारुख अब्दुल्ला

ख़बरों के मुताबिक़ शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि सिर्फ निंदा करने से कुछ नहीं होगा, आतंकवादियों को सबक सिखाने की जरूरत है।

उन्होंने पीएम मोदी को सवालों में घेरते हुए कहा कि सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का असर कश्मीर में आतंक पर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, ना सर्जिकल स्ट्राइक का असर हुआ।

बता दें शिवसेना और भाजपा ने लोकसभा और महाराष्ट्र चुनाव के लिए गठबंधन किया था। दोनों पुराने साथी हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।

तिलमिलाया ‘लश्कर-ए-तैयबा’, अमरनाथ यात्रियों की हत्या पर सुरक्षा एंजेसियों को दिया बड़ा जवाब

शिवसेना कई मुद्दों पर भाजपा को घेरती रही है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में भी शिवसेना भाजपा से अलग मत रख सकती है। विपक्षी दलों ने शिवसेना को तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे।

अमरनाथ यात्रा के दौरान अनंतनाग में सोमवार रात हमला हुआ था। उस हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। साथ ही 30 घायल हो गए थे।

मारे गए लोगों में पांच महिलाएं थी। ज्यादातर लोग गुजरात के थे। सरकार के साथ-साथ विपक्ष इसकी निंदा कर रहा है।

बॉलीवुड, क्रिकेट जगत के सितारों के अलावा आम लोग भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

कश्मीर के आईजी मुनीर खान का मानना है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का हाथ है। साथ ही इस घटना में उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल को मास्टर माइंड बताया।

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मारे गए लोगों को दस-दस लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं घायल लोगों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV