तृप्ति देसाई मंदिर में साड़ी पहनकर जाने की सलाह पर भड़की

images (9)एजेंसी/पुणे : कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब वो महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए आएं, तो उन्हें साड़ी पहन कर आने के लिए कहा गया। यह सलाह उन्हें सामने से नहीं बल्कि फोन पर दी गई।

मंगलवार की शाम को कोल्हापुर राजवाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने फोन कर उन्हें यह सलाह दी। अधिकारी ने उनसे कहा कि वो दर्शन के लिए साड़ी पहनकर आएं न कि सलवार कमीज ताकि मंदिर के गर्भ गृह में जाने के नियमों का पालन हो सके। देसाई ने बताया कि मैंने उस अधिकारी से कहा कि मैं शॉर्टस या जींस नहीं पहन रही हूँ।

सलवार कमीज एक आरामदायक भारतीय परिधान है। मैं साड़ी नहीं पहनूंगी। शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए सफल आंदोलन चलाने वाली देसाई ने एक टेप भी चलाया जिसमें उनकी अधिकारी के साथ कथित बातचीत थी।

अधिकरारी का नाम अनिल देशमुख बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर देशमुख ने फोन करने की बात को स्वीकार किया। इसके पीछे उनका मकसद परंपरा का पालन था।

LIVE TV