
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (State Assembly Election) होने वाले हैं जिसो लेकर पक्ष-विपक्ष में लगातार बहस जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बाते दिन यानी शनिवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि राज्य में टीएमसी के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में मां, माटी और मानुष (मां, मातृभूमि और लोग) को ठगा गया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत उत्तरी 24 परगना जिले के हबरा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर अभियान में जुटे हुए थे। उसी दौरान उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने लोगों के फायदे के लिए ही काम करती हैं।

भाजपा नेता शेखावत ने आगे अपनी पार्टी की तारीफ में कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार समेत विभिन्न सरकारों के कारण पश्चिम बंगाल जो बर्बाद राज्य में बदल चुका है उसे हमारी पार्टी यानी बीजेपी रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) का सोनार बांग्ला (स्वर्ण बंगाल) बनाना चाहती है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले 4 दशकों से बंगाल में बदले की राजनीति चल रही है। इसके बीच बीजेपी सच्चा लोकतंत्र स्थापित करेगी। बता दें कि शेखावत की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।
