
अंकारा: तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 104 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह हमला आईएस द्वारा तुर्की सीमा पर किलिस प्रांत और दो सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर दागे गए छह रॉकेटों के बाद किया। इस्लामिक स्टेट के हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
तुर्की सेना की कार्यवाई
बयान के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के 104 आतंकवादी मारे गए, जबकि चार मल्टीपल रॉकेट लांचर, एक तोप और आईएस द्वारा इस्तेमाल की जा रहे सात इमारतें ध्वस्त हो गई।
बयान के मुताबिक, “आईएस के हमले के पांच मिनट बाद शुरू हुई जवाबी कार्रवाई में आईएस के कई ठिकानों पर हमला किया गया।”