तीन शातिर चोरों को गिरफ्तारी

थाना विजय नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनू पुत्र राजकुमार निवासी बायीं पास 20 फुटा रोड विजयनगर सागर पुत्र राजपाल मकान नम्बर 41 माता कॉलोनी विजयनगर ,महताब पुत्र खुर्शीद निवासी माता कोलीनी विजयनगर इन तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किये हए 1 लेपटोप 1 गिटार व् घर का अन्य सामान व् ताला तोड़ने वाला प्लास पेंचकस आदि बरामद किया है पूछताछ में इन्होंने बताया की  ये छुपकर उन घरो की छत पर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे जो मकान बन्द रहते थे ।

LIVE TV