राजन गुप्ता
मिर्जापुर। यहां ऐसा शातिर गिरोह है जो लोगों को विश्वास दिलाता था कि आप के घर में सोना है। जिसे वह तंत्र विद्या से निकालने का दावा करता था और उसके बाद शुरू होता था असली खेल। रात के अंधेरे में गड्ढा खना जाता और फिर परिवार के सदस्यों को पानी लेने के लिए भेज देते। इसके बाद गिरोह के सदस्य अपने पास रखी नकली सोने की ईंट और असली साँप को गड्ढे में डाल कर मिट्टी डाल देते थे।
परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर तंत्र का नाटक शुरू करते थे। वे परिवार के सदस्यों को गड्ढे में हाथ डालने को कहते थे और गड्ढे में रखी सोने की ईट उठाने को कहते थे। सोने के बदले में ठग लोगों से पैसे लेकर फरार हो जाते थे। मिर्जापुर पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से साँप और नकली सोने की ईट भी बरामद की है।