बीजेपी नेता के भाई के घर ड्रग विभाग का छापा, 12 नामी कंपनियों की नकली दवाइयां बरामद
रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुड़ियाला गांव में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी और पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमन त्यागी के भाई पराग त्यागी के घर ड्रग विभाग द्वारा छापा मारा गया.
इस दौरान 12 नामी कंपनियों की नकली दवाइयों को बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पराग त्यागी मौत बांटने का काम बड़े जोरों शोर से कर रहे हैं.
वहीं सवाल ये भी है कि अगर जिम्मेदार पद पर होते हुए भी परिवार का कोई सदस्य मौत बांटने का काम कर रहा है तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार के क्या मायने हैं.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया निरीक्षण, किसानों की फसलों का लिया जायजा
फिलहाल ड्रग विभाग की टीम ने कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि मालिक फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस इस घोरखधंधे से जुड़े और लोगों की तलाश में जुट गई है.