
Reporter – Ashish singh/Lucknow
राजधानी लखनऊ के अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य गांवों को सुदृण करने के लिए प्रशासन ने कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ऐसे गांवों में गरीबी का यथासंभव उन्मूलन से लेकर स्वच्छता, इंटरनेट, बिजली, पेयजल, सार्वभौमिक प्रौढ़ साक्षरता सहित कई काम किये जायेंगे.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जल्द ही गांवों के चिन्हांकन का काम शुरू होगा।
इन गांवों में सभी पात्र परिवारों के लिए आईएवाई आवासों की व्यवस्था होगी। गर्भवती महिलाओं के लिए 100% संस्थागत प्रसव का प्रबंध, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, गांव को पक्की सड़क के साथ जोड़ना, गांव में मृत्यु और जन्म का 100% पंजीकरण, कोई बाल विवाह और बाल श्रम न होना प्रमुखता में शामिल है।
पत्नी ने पति को नहीं दिया कुर्ता तो पति ने जेल से ही दे दिया तीन तलाक
साथ ही ऐसे गांवों में शराब तथा अन्य नशीले पदार्थो के सार्वजनिक उपभोग पर प्रतिबंध होगा। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास होंगी जिससे गांव के बच्चों को निजी स्कूलों के जैसे ही माहौल मिले।