
रिपोर्ट-निरंजन सिंह
जसपुर- जसपुर के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना रेहड़ में डीएम ने किया थाने का निरीक्षण व कानून व्यवस्था मे सुधार लाने हेतु साथ ही थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के लिये जिलाधिकारी बिजनौर ने थाने का मुआयना किया।
डीएम बिजनौर पुलिस व पुलिस मित्रों के साथ बैठक करते को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस मित्रों को ड्रेस व परिचय पत्र वितरित करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत थाने ने आयोजित होने वाली समाधान दिवस मे पहुँचकर फरियादो की फरियाद सुनते हुए थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी बिजनौर ने थाने के अभिलेख त्यौहार रजिस्टर, थाना दिवस, तहसील शिकायत पंजिका आदि सहित अनुसूचित जाति/ जनजाति रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर का अवलोकन करते हुए जिला बदर व गुडां एक्ट मे निरुद्ध हुए लोगो के बारे मे जानकारी ली।
खनन माफियाओं का आतंक! विरोध करने पर सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला
समाधान दिवस मे मौजूद पुलिस मित्रों व हल्का लेखपालों को किसानों द्वारा जलायी जा रही फसल पर रोक लगाने के लिये कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी बिजनौर ने पुलिस मित्रों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हे परिचय पत्र वितरित किये। समाधान दिवस मे क्षेत्रीय जनता ने सड़क निर्माण, कूड़ेदान लगवाने व नहरों आदि की शीघ्र सफाई कराने की मांग की।