फर्रुखाबाद जिले में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आम आदमी को परेशानी का सामना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने प्रशासन की गलत कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिया है। पीड़ित परिवार महिलाएं और बच्चे डीएम कार्यालय जाकर धरने पर बैठ गए तो जिलाधिकारी ने जांच करवा उचित कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं वर्तमान में प्रशासन के साथ पालिका का अतिक्रमण हटाने की राजनीति की भेंट चढ़ गया है।

एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीब किस्म के लोगों को परेशान ना करने की हिदायत भी अधिकारी और कर्मचारियों को दे रहे हैं। लेकिन फर्रुखाबाद जनपद में लोगों ने अधिकारियों पर राजनीतिक द्वेष भावना से कार्यवाही करने का आरोप लगा रहे है। जिले में अतिक्रमण अभियान तेजी से चल रहा है। रसूखदार और नेताओं ने जो जमीने कब्जा कर रखी है उन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस संबंध में लोगों ने डीएम कार्यालय में जाकर डीएम से शिकायत की.वहीं पीड़ित लोगों ने नगर पालिका ईओ पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रसूखदार वह राजनीतिक पावर रखने वाले नेताओं के साथ प्रशासन कोई कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जो गरीब किस्म के लोग हैं उनके साथ गलत कार्यवाही की जा रही है उनका मकान बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। जो नेता और रसूखदार लोग हैं उनको छोड़ दिया जा रहा है।
लोगों ने आरोप लगाया है पूर्व एमएलसी व बीएसपी नेता ने अवैध जमीनों पर कब्जा कर रखा है। लेकिन ईओ रविंद्र कुमार की मेहरबानी से उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार ने बताया नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह निराधार।
(दिलीप कटियार)