टोल मांगने पर बीजेपी नेता ने महिला कर्मी से की अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन
सत्ता का नशा इन दिनों बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है उन्हे न तो कानून का डर है न ही किसी और चीज का। तभी तो जो इनके मन में आता है उसे बिना किसी परवाह के घटना को अंजाम दे देते है और जब कार्यवाही की बात सामने आती है तो सत्ताधारी लोगों के खिलाफ़ पुलिस वाले भी कार्यवाही करने से कतराते है।
ऐसा ही देखने को मिला जालौन में, जहां बीजेपी के एक नेता से टोल मांगना एक महिला कर्मी को भारी पड़ गया। जहां बीजेपी ने महिला टोल कर्मी से जमकर अभद्रता की साथ ही टोल पर लगे बेरीकेट को तोड़ते हुये अपनी गाड़ी को खुलेआम निकालकर ले गये। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
मामला जालौन के आटा टोल प्लाजा का है। बताया गया कि यहाँ सुबह के समय बीजेपी के एक नेता प्रदीप सिंह चौहान अपनी गाड़ी लेकर कालपी जा रहे थे। रास्ते में नेशनल हाईवे-27 पर पड़ने वाले आटा टोल पर जब उनकी कार पहुंची तो टोल बूथ पर मौजूद महिला कर्मी ने उनसे पर्ची कटाने के लिये बोला, जिस पर बीजेपी नेता प्रदीप सिंह चौहान अपनी कार से उतरकर महिला टोल कर्मी के साथ अभद्रता करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। यह सब वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इतना ही नहीं जब महिला टोल कर्मी ने उनसे अभद्रता न करने के लिये कहा तो वह 45 मिनिट तक टोल पर खड़े होकर विधायक की धमकी देने लगे। यह सब देखकर वहाँ मौजूद सुपरबाईजर आ गये जहां उनके साथ भी अभद्रता की। बाद में बीजेपी नेता प्रदीप सिंह चौहान गुंडा-गर्दी करते हुये टोल पर लगे बैरीकेट को अपनी गाड़ी से तोड़ते हुये अपनी गाड़ी को वहाँ से ले गये।
यह पूरी घटना वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की जानकारी पीड़ित टोल कर्मी ने अपने मैनेजर को बताई जिन्होने इसकी शिकायत आटा थाने में कर दी है।
बुलंदशहर में कब्रगाह बने गौशाला, आश्रय के अभाव में दम तोड़ रहे गौवंश
पीड़ित टोल कर्मी ने बताया कि एक कार जिसका नंबर कानपुर का था जिसका उन्होने टोल काटा तो अपने आप को बीजेपी नेता बता रहे प्रदीप चौहान ने उनके साथ गाली-गलौच की और टोल की बैरीकेटिंग तोड़ते हुये अपनी गाड़ी को वहाँ से ले गये।
वही इस मामले में आटा टोल मैनेजर रघुवंश पाण्डेय ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होने आटा थाने में कर दी है। वही इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है।