
हाल ही में अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी-खासी कमाई कर ली है.

फिल्म को काफी मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं लेकिन इसे बाद भी अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं ‘टोटल धमाल’ की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है. हाल ही में एक ऐसे ही प्रमोशनल इवेंट के दौरान अजय देवगन ने कुछ ऐसा कह दिया कि सब हैरान रह गए.
दरअसल, बीते दिनों ‘टोटल धमाल’ की रिलीज से पहले इसका गाना ‘मुंगडा’ रिलीज हुआ था. ये गाना 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंकार’ का रीमेक वर्जन था. इस गाने में नजर आई थीं अभिनेत्री हेलेन और इसे गाया था लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने, ये गाना उस वक्त का सबसे मशहूर गाना था. वहीं ‘टोटल’ सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. वहीं इस गाने पर सबसे ज्यादा नाराज हुई थीं सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर.
रिपोर्ट की मानें तो मंगेशकर ने कहा था कि इस गाने का रीमेक बनाने के लिए मेकर्स ने किसी ने से इजाज़त नहीं ली और नाही किसी ने ओरिजनल गाने के राइट्स के बारे में सोचा. उन्होंने इस गाने के रीक्रिएटिड वर्जन को बिल्कुल पसंद नहीं किया. वहीं लता मंगेशकर की इस बात पर ‘टोटल धमाल’ के डायरेक्टर इंद्र कुमार का कहना था कि उन्हें किसी से परमिशन की जरुरत नहीं है.
मरीज को अश्लील फिल्मों का हिस्सा बनाकर मांगे 25 करोड़… फिर हुआ ऐसा
वहीं हाल ही में अजय देवगन ने कुछ ऐसा किया कि सबका दिल जीत ले गए. उन्होंने इस मामले पर लता मंगेशकर से मांफी मांगते हुए कहा, ‘लता जी काफी वरिष्ठ हैं. मुझे लगता है कि काफी लोग गानों को रीक्रिएट करते हैं और ये करने से पहले वो ऐसा नहीं सोचते. इसीलिए अगर वो नाराज हैं, तो वो आकर हमें चांटा लगा सकती है. उनके पास ऐसा करने का पूरा अधिकार है.’ अजय ने ये भी कहा कि ‘हम उन्हें नाराज नहीं करना चाहते थे. वे आकर हमें डांट भी लगा सकती हैं.’




