मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने अश्‍विन, टीम दी बधाई

अश्‍विनहोल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस जीत ने उन्हें 90 के दशक की याद दिला दी।

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए अश्विन ने इस मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए।

मैच के बाद अश्‍विन ने कहा कि सबसे पहले मैं इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इतनी तादाद में यहां पहुंचे। मुझे इस मैच में 90 के दशक में खेलने जैसा महसूस हुआ। यह ऐसी पिच थी जहां आपको काफी मेहनत करनी थी और सब्र रखना था।

अश्‍विन ने कहा कि फुटमार्क्स के कारण ऑफ स्टम्प के बाहर से थोड़ी मदद मिल रही थी। दूसरी पारी में उन्होंने अपने शॉट से हमारी मदद की। मैं जानता था कि बोल्ट आएंगे और मुझे फुटमार्क्स देंगे।

पिछली 14 सीरीज में सात बार मैन ऑफ द सिरीज का खिताब अपने नाम करने वाले अश्विन ने अपने साथी गेंदबाजों का विशेष तौर पर जिक्र किया।

अश्विन ने कहा कि मैं शमी (मोहम्मद), भुवी (भुवनेश्वर कुमार), और उमेश (यादव) को विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहूंगा उन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से हमें काफी विकेट दिलाए। जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की। विराट ने कहा था कि वो गेंदबाजों को बदलते रहेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। जडेजा ने मार्टिन गप्टिल का विकेट लिया जिससे मुझे काफी सुकून मिला।

भारत ने इस मैच को जीत न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से करारी मात देते हुए आधिकारिक रूप से टेस्ट में नंबर एक टीम का स्थान हासिल कर लिया है। मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने कोहली को टेस्ट गदा सौंपी।

LIVE TV