टेरेंस हावर्ड ने पूर्व पत्नी मीरा पाक को प्रपोज किया

लॉस एंजेलिस| ‘एम्पायर’ के अभिनेता टेरेंस हावर्ड ने तलाक के तीन साल बाद अपनी पूर्व पत्नी मीरा पाक को प्रपोज किया। वेबसाइट ‘यूएसएटूडे डॉट कॉम’ के मुताबिक, 49 वर्षीय स्टार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उन्होंने पाक को प्रपोज किया, साथ ही उन्होंने सगाई की अंगूठी की एक तस्वीर साझा की और सच्चा प्यार पाने को लेकर दिल छू लेने वाली बातें कहीं।

एक वीडियो में उन्होंने कहा, “हम सोचते हैं कि जीवन कितना लंबा है, लेकिन हम नहीं जानते कि यह कितना छोटा हो सकता है।”

उन्होंने पाक से कहा, “तुम्हें ढूंढने में मुझे 45 वर्ष लग गए।” दोनों वर्ष 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे।

उन्होंने कहा, “और अब जब मेरे 50 साल में तुम मेरे पास हो, मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं।”

Video : जानिए आज जन्मे लोगो का व्यक्तित्व

अभिनय की बात करें तो हावर्ड टेलीविजन धारावाहिक ‘एम्पायर’ के लिए जाने जाते हैं। भारत में इसका प्रसारण स्टार वर्ल्ड पर होता है।

LIVE TV