टीम इंडिया के इस फैन ने मांगी जीत के लिए मन्नत तो पाकिस्तान से आई धमकी

टीम इंडिया के चहेतेआगरा। आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। यह मैच यकीनन रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसी लीग के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हार का जबरदस्त मजा चखाया था। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के चहेते जीत की दुआ मांगने में जुटे हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की आंखों में एक मामूली सा फैन चुभ गया और उसे पाकिस्तान से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस फैन ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से उसे धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में कपड़ों पर प्रेस करने वाले ड्राईक्लीनर आजाद दिवाकर भारतीय टीम के बहुत बड़े फैन हैं।

उन्होंने घोषणा की थी कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पांच दिन तक फ्री में प्रेस करेंगे। साथ ही कहा था कि पाकिस्तान के हारने पर एक दिन कपड़ों पर फ्री में प्रेस करेंगे।

इतना ही नहीं दिवाकर ने अपनी दुकान के सामने बैनर लगाया है “भारत के ट्रॉफी जीतने पर पांच दिन लोगों के कपड़ों को मुफ्त में प्रेस करेंगे।” वहीं एक और बैनर भी है जिस पर पाकिस्तान के हारने पर एक दिन मुफ्त में प्रेस करने की बात लिखी हुई है।

क्रिकेट और देश के प्रति इस फैन की दीवानगी को देखकर बैनर के साथ उनकी फोटो कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी। इसके बाद आजाद के पास देश भर से बधाई के लिए फोन आने लगे।

इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से एक फोन कॉल आया। आजाद के पास आए इंटरनेट कॉल में स्वयं को पाकिस्तान का बताते हुए युवक ने उन्हें धमकी दी।

युवक ने फोन पर धमकी के अंदाज में कहा कि भारतीय टीम का समर्थन करने का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसके बाद आजाद दिवाकर ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी है।

LIVE TV